Spread the love

सही पोषण देश रोशन के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित किया गया कार्यक्रम……

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मूरूप पंचायत में सही पोषण देश रोशन के अंतर्गत मुरुप पंचायत के आंगनवाड़ी की सेविकाओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र मुरुप -2 में धात्री माताओं, गर्भवतीयों, और किशोरियों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तिरंगा भोजन, मौसमी फल एवं सब्जी तथा साफ-सफाई एवं टीकाकरण के संबंध में सेविकाओं द्वारा महिलाओं को समझाया गया। इस क्रम में माताओं को संबोधित करते हुए सेविका अनुराधा ने स्तनपान पर जोर देते हुए बच्चों को स्तनपान कराने एवं 6 महीने के बाद बच्चों को ऊपरी आहार देने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आजकल माताएं आधुनिकता पर ध्यान देते हुए बच्चों को स्तनपान कराना नहीं चाहती जो कि शिशु के लिए एवं स्वयं के लिए भी खराब है। स्तनपान कराने से शिशु और माता दोनों ही स्वस्थ होते हैं। बच्चे के 2 वर्ष की आयु तक माताओं को स्तनपान कराना चाहिए। सेविका तृप्ति प्रमाणिक ने कहा कि तिरंगे भोजन का सेवन धात्री माता, गर्भवती और किशोरी तीनों के लिए ही फायदेमंद है।

अतः भात दाल और हरी सब्जी का सही मात्रा में सेवन करना चाहिए। सेविका हेमलता प्रधान ने कहा कि हम केवल पौष्टिक भोजन से ही स्वस्थ नहीं रह सकते। बल्कि पौष्टिक भोजन के साथ-साथ साफ-सफाई भी बहुत ही आवश्यक है। अपने अपने बच्चों को अपना घर एवं आसपास साफ सुथरा रखना चाहिए।

ताजा भोजन ही करना चाहिए। सहिया साथी कल्पना होता ने बताया कि इन सारे सावधानियों के बावजूद माताओं को अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण के प्रति सजग रहना चाहिए। एवं समय पर आंगनबाड़ी केंद्र में आकर बच्चे का टीकाकरण करना चाहिए। अंत में सेविका जयंती महतो के द्वारा उपस्थित माताओं को धन्यवाद दिया गया। एवं बच्चों को नियमित रूप से केंद्र भेजने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में अनेक माताएं एवं किशोरियों उपस्थित हुई।

Advertisements

You missed