Advertisements
Spread the love

साक्ष्य के अभाव में नाबालिग के अपहरण का आरोपी

हुआ मामले से बरी….

सरायकेला Sanjay  :  शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण व पोक्सो एक्ट के मामले से साक्ष्य के अभाव में चांडिल के घोड़ानेगी निवासी आकाश बनर्जी को एडीजे वन की कोर्ट ने सोमवार को बरी कर दिया है. कोर्ट में आरोपित के खिलाफ गवाही देने के लिए गवाह नहीं पहुंचे, जिसके कारण कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में आरोपित को बरी किया है. रायडीह निवासी शिकायतकर्ता ने आकाश बनर्जी के खिलाफ उसकी भांजी को बहलाफुसला कर शादी की नीयत से भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी वर्ष 2021 में दर्ज कराई थी. पीड़िता 10वीं की छात्रा है, अपने घर से सीनी पुस्तक लेने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी, जिसके बाद आकाश पर उसे भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

You missed