Spread the love

उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक

सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों, खासकर

इच्छुक महिलायों को जोड़े – उपायुक्त

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना, आंगनवाड़ी, पीएम आवास, आवास प्लस, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास समेत सभी योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि समीक्षा बैठक का मुख्य उदेश्य जनमानस हेतु लाभकारी योजनाओं का चयन एवं योजनाओं को सममय पूर्ण कर योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना है। उपायुक्त ने कहा कि किसानो के आय में वृद्धि करने तथा आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही है, जिसके तहत योग्य लाभुकों ख़ासकर इच्छुक महिला लाभुकों का चयन कर लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी जनमानस को हो। इसके लिए पोर्टल या मनरेगा एप्प, भुवन एप्स, GEO NREGA एप्प के बारे में जानकारी साझा करें। इस दौरान उपायुक्त ने सभी BPO को क्षेत्र में योग्य लाभुकों का चयन कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही।उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समय-समय पर योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें और योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा करें।

ताकि योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि बैंक से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निपटारा एवं छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले बच्चों के बैंक अकाउंट खोलने हेतु ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी, स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु ब्लॉक लेवल हॉस्पिटल सोसाइटी की बैठक एवं शेष बचे लाभुकों से धान खरीद हेतु धान अधिप्राप्ति से सम्बंधित बैठक करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीवीसी में आवश्यकतानुसार इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सामग्रियों की जानकारी प्राप्त कर लिस्ट बनाए। सभी प्रखंड में पाँच हेल्थ सब सेंटर तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित करें। क्षेत्र अंतर्गत कुपोषित बच्चों को एमटीसी में एडमिट कराए, एमटीसी में बेड खाली ना रहें, योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित एसएएन बच्चो का ससमय एडमिट कराए।

बैठक के दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रखंडों में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यक्रम के संबंध में स्थानीय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों ( दिव्यांगजनों) का यूडीआईडी जेनरेट किया जा सकें।

उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार अन्य पंचायतो में भी विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों का यूडी आईडी जनरेट किया जा सके। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लाकड़ा, डीआरडीए कार्यालय से सरिता ओरिया, विनोद कुमार, सत्यवान कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed