Spread the love

40 दिनों बाद जिले में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं हुई शुरू,

बारिश की वजह से नहीं पहुंचे शिक्षार्थी……

SARAIKELA  : प्रदेश में कोरोना संक्रमण में आ रही गिरावट को देखते हुए शुक्रवार से जिले के 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को 40 दिनों के बाद एक बार फिर से शुरू किया गया.

Advertisements
Advertisements

विद्यालयों के खुलने के पहले दिन बारिश की वजह से कहीं-कहीं इक्के दुक्के तो कहीं एक भी बच्चे विद्यालय नहीं आए. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के साथ 31 दिसंबर तक शीत कालीन अवकाश के लिए विद्यालयों को बंद किया गया था। वापस नव वर्ष के बाद 2 जनवरी से विद्यालयो को खोला जाना था। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए सभी विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था. इस बीच बच्चों को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ाया जा रहा था. 40 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए विद्यालयों को फिर से खोला गया। लेकिन सरायकेला प्रखंड में पहले दिन ही मौसम में हुए परिवर्तन एवं लगातार बारिश के कारण कुछ विद्यालय में इक्के दुक्के के बच्चे पहुंचे. तो कई विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नहीं रही।

Advertisements

You missed