Spread the love

शिक्षक संघ ने आरडीडीई को ज्ञापन सौंपकर सेवानिवृत्त शिक्षक

एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति तिथि को सभी लाभ

एवं सम्मान दिए जाने की मांग की……

SARAIKELA : सरायकेला खरसावां जिले में विभागीय नियमानुसार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति तिथि को ही सभी सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान की स्वीकृति जिले में शिविर लगाकर ससम्मान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपकर इस पर खेद जताया है।

संघ के जिला महासचिव माणिक प्रसाद सिंह ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि सरायकेला खरसावां जिले में विगत कई महीनों से कोई पेंशन शिविर नहीं लगा है। और सेवानिवृत्त शिक्षक सेवानिवृत्ति लाभ भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इसके अलावा शिक्षकों के सेवा संपुष्टि का कार्य भी लंबित है। ग्रेड वन, ग्रेड 2 सहित अन्य ग्रेडों में भी प्रोन्नति कार्य लंबित है। और इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है। जिससे जिले के शिक्षकों के बीच काफी निराशा और रोष है। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए उक्त सभी विषयों पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

Advertisements

You missed