Spread the love

मानदेय वृद्धि करने और सम्मानजनक

करने पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने

नृत्य कर जताई खुशी…..

सरायकेला Sanjay। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी कर सम्मानजनक करने पर सरायकेला प्रखंड की आंगनवाडी सेविकाओं ने मुख्यमंत्री आभार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने संघ के अध्यक्ष कृष्णा महतो के नेतृत्व में एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए नृत्य कर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मौके पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं में अंजना खालको, बासमती तापे, लक्ष्मी तापे, लक्ष्मी प्रिया महतो, निर्मला महतो, सारो देवी, प्रभाती महतो, चंद्रावती सरदार, गुरुवारी महतो, गौरी बानरा एवं हबीबा बानो मुख्य रूप से उपस्थित रही।

You missed