“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले
के 65 पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे शिविर…
पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-
साथ उनके शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया
जाएगा…
सरायकेला Sanjay । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले में दो चरणों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में प्रथम चरण में जिले के 65 पंचायतों में शिविर आयोजित कर आमजनों को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ उनके शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जाएगा। इस संदर्भ में उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के 65 पंचायतों में आयोजित होने कार्यक्रम हेतु आदेश जारी किया गया है। जिसमे प्रथम चरण में 12 से दिनांक 22 अक्टूबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके तहत सरायकेला प्रखंड के पंचायतों/कार्यक्रम स्थल में 12 अक्टूबर को पंचायत भवन परिसर मुरूप में, 13 अक्टूबर को पंचायत भवन परिसर नुवागांव में, 17 अक्टूबर को पंचायत भवन परिसर गोविंदपुर में, 19 अक्टूबर को पंचायत भवन परिसर ऊपरदुगनी में, 20 अक्टूबर को पंचायत भवन परिसर पांड्रा में एवं 22 अक्टूबर को पंचायत भवन परिसर मुंडाटांड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
खरसावां प्रखंड के पंचायतों/कार्यक्रम स्थलों में 12 अक्टूबर को मॉडल स्कूल असुरा बुरुडीह में, 14 अक्टूबर को पूर्व प्राथमिक विद्यालय खेलारीसाई हरीभांजा में, 15 अक्टूबर को मध्य विद्यालय पोटोबेड़ा कृष्णापुर में, 17 अक्टूबर को पंचायत भवन चिलुकू म़ें, 19 अक्टूबर को मध्य विद्यालय लोसोदीकी तेलाईडीह में तथा 21 अक्टूबर को पंचायत भवन जोरडीहा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गम्हरिया प्रखंड के पंचायतों/कार्यक्रम स्थलों में 12 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय बुरुडीह में, 13 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय इटागढ़ में, 14 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय बाँधडीह में, 15 अक्टूबर को आसनबनी सामुदायिक भवन नारायणपुर में, 17 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय डूडरा में, 18 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय बड़ाकाकड़ा में, 19 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय दुगनी में, 20 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय नुवागढ़ में, 21 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय टेंटोपोसी में तथा 22 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय मुड़िया में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
राजनगर प्रखंड के पंचायतों/कार्यक्रम स्थल में 12 अक्टूबर को पंचायत भवन बड़ासिजुलता में, 13 अक्टूबर को टांगरानी स्कूल मैदान बाना में, 14 अक्टूबर को पंचायत भवन बांडू में, 15 अक्टूबर को पंचायत भवन धुरिपदा में, 17 अक्टूबर को डुमरडीहा में, 18 अक्टूबर को पंचायत भवन एदल में, 19 अक्टूबर को गम्हरिया में, 20 अक्टूबर को पंचायत भवन गेंगेरूली में, 21 अक्टूबर को पंचायत भवन गोविंदपुर में एवं 22 अक्टूबर को पंचायत भवन हेरमा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
चांडिल प्रखंड के पंचायतों/कार्यक्रम स्थल में 12 अक्टूबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तमोलिया में, 13 अक्टूबर को पंचायत भवन आसनबनी में, 15 अक्टूबर को पंचायत भवन चीलगू में, 17 अक्टूबर को पंचायत भवन भादुडीह में, 18 अक्टूबर को पंचायत भवन रुदिया में, 19 अक्टूबर को पंचायत भवन चांडिल में, 20 अक्टूबर को पंचायत भवन रुचाप में एवं 22 अक्टूबर को पंचायत भवन रसूनिया में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
नीमडीह के पंचायतों/कार्यक्रम स्थल में 12 अक्टूबर को पंचायत भवन झिमड़ी में, 14 अक्टूबर को पंचायत भवन लाकड़ी में, 17 अक्टूबर को पंचायत भवन हेवेन में 19 अक्टूबर को पंचायत भवन गुंडा में, 21 अक्टूबर को पंचायत भवन चिंगड़ापाड़कीडीह में एवं 22 अक्टूबर को पंचायत भवन आदरडीह में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इचागढ़ प्रखंड के पंचायतों/कार्यक्रम स्थल में 12 अक्टूबर को पंचायत भवन सितु में, 14 अक्टूबर को पंचायत भवन तुता में, 17 अक्टूबर को पंचायत भवन सोडो में, 19 अक्टूबर को पंचायत भवन तिरुलडीह में, 21 अक्टूबर को पंचायत भवन तेवलतांड में एवं 22 अक्टूबर को पंचायत भवान टीकर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कुकडु प्रखंड के पंचायतों/कार्यक्रम स्थल में 12 अक्टूबर को पंचायत भवन तिरूलडीह में 13 अक्टूबर को पंचायत भवन चौड़ा में, 15 अक्टूबर को पंचायत भवन लेटेमादा में, 17 अक्टूबर को पंचायत भवन इचाडीह में 19 अक्टूबर को पंचायत भवन जानुम में, 20 अक्टूबर को पंचायत भवन बेरासी सीरूम में एवं 22 अक्टूबर को पंचायत भवन कुकडु में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।