Spread the love

मामला नाबालिग मोहन मार्डी के थाना हाजत में मौत का: सिञ

दिसोम देस पारगाना उसूल पिंडा ने बैठक कर दोषी को फांसी

की सजा देने की मांग की —-

सरायकेला Sanjay । सिञ दिसोम देस पारगाना उसूल पिंडा की एक बैठक सिञ दिसोम देस पारगाना फकीर मोहन टू डू की अध्यक्षता में की गई। आदिवासी हो महासभा एवं होड़ महासभा की उक्त संयुक्त बैठक में बीते दिनों 17 वर्षीय नाबालिग मोहन मार्डी की सरायकेला बालमित्र थाना में हुई मौत को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में घटना की निंदा करते हुए निर्णय लिया गया कि सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलेंगे। एवं मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर न्याय दिलाने में भरपूर सहयोग करेंगे। बैठक में घटना के दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की गई। और उसके लिए सामाजिक संगठन के सलाहकार अधिवक्ता सूरज पूर्ति द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए नि:शुल्क केस लड़ने की घोषणा की गई। बैठक में माझी बाबा सुनील सोरेन, नवीन मुर्मू, सुरेश हेंब्रम, सामू माझी, सावित्री कुदादा, मनोज कुमार सोय एवं रामलाल हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed