Spread the love

जिले में कैच द रैन फेज-3 कार्यक्रम का हुआ आयोजन. . .

सरायकेला। नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के तत्वाधान में खरसावां काली मंदिर सामुदायिक भवन में रविवार को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया एवं बाद में शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 4 प्रखंडों के खरसावां, सरायकेला, गम्हरिया एवं राजनगर के 50 गाँव में कैच द रैन where it falls when it falls कार्यक्रम मे शपथ ग्रहण, बैठक, नुक्कड़ नाटक, रैली, विभिन्न प्रतिस्पर्धा, जल संवाद इत्यादि का आयोजन युवाओं के बीच किया जायेगा। साथ ही राष्ट्रीय जल मिशन के द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना कैच द रैन के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई। और आवाहन किया गया कि सभी अपने-अपने घर से जल संचयन की शुरुआत करे और इसके साथ ही युवाओं को जल संचयन के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया। ज़िला युवा अधिकारी क्षितिज ने कैच द रैन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और बताया कि बारिश की पानी को जमा करने से पानी की साल भर की जरूरते पूरी होने में मदद मिलेंगी. साथ ही भू-जल स्तर में सुधार होगा एवं जल जमाव और शहरी बाढ़ को नियंत्रित करने मे सहायता मिलेंगी। और इसी जागरुकता मंत्र को बढ़ावा देने का आह्वान किया और कार्यक्रम में उपस्थित सारे प्रतिभागियों का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed