Spread the love

छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने बैठक कर पारित किए कुल 4 प्रस्ताव…

सरायकेला। सरायकेला के श्री जगन्नाथ भवन में छऊ नृत्य कला से जुड़े हुए कलाकारों की एक बैठक वरिष्ठ कलाकार नाथूराम महतो की अध्यक्षता में की गई। सर्वप्रथम छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक मनोज कुमार चौधरी द्वारा वर्तमान में राजकीय नृत्य छऊ कला केंद्र के रिक्त पदों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई। तदुपरांत बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर बिंदुओं पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श करते हुए कुल चार प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत प्रस्ताव संख्या 1 में आगामी 6 नवंबर को छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन सरायकेला के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया। तथा कहा गया कि निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा कमेटी का विस्तार किया जाएगा। प्रस्ताव संख्या 2 में राजकीय छऊ कला केंद्र के रिक्त पदों एवं अन्य पदों पर नियुक्ति हेतु सचिव कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग भारखण्ड सरकार से मुलाकात करने हेतु कलाकारो/सदस्यों का दल रांची जाने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव संख्या 3 में अध्यक्ष पद चुनाव के पूर्व एवं कमेटी गठन करने से पहले सभी कलाकारो से सदस्यता के रूप में Rs.100/- सदस्यता शुल्क ग्रहण करने का निश्चय किया गया। सदस्यता शुल्क संग्रह करने के लिए भोलानाथ महान्ती, सुमित महापात्र, बबलू दुबे एवं शिवचरण साहू को अधिकृत किया गया। प्रस्ताव संख्या 4 में राजकीय छऊ कला केंद्र के रिक्त पदों एवं अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए उपायुक्त सरायकेला खरसावां से मुलाकात करने हेतु कलाकारो/सदस्यों का दल उपायुक्त कार्यालय जाने से संबंधित प्रस्ताव पारित हुआ। जिसके उपरांत धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सुशांत महापात्र, मलय कुमार साहू, बृजेंद्र पटनायक, मनोरंजन साहू, रंजीत आचार्य, आशीष कर, बबलू दुबे, गणेश महतो, अमित कुमार साहू, गणेश परीक्षा, कैलाश प्रसाद सिंहदेव, मिलन कुमार, ओलिन पटनायक, मीकू कवि, देव नारायण सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

You missed