ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता के पहले दिन सरायकेला शैली के छऊ नृत्य का हुआ प्रदर्शन . . .
सरायकेला SANJAY । चैत्र पर्व छऊ महोत्सव-2023 के तहत सोमवार से तीन दिवसीय ग्रामीण छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके पहले दिन सरायकेला के राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र स्थित प्रेक्षागृह में सरायकेला शैली के ग्रामीण छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर केंद्र के प्रभारी निदेशक सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं गुरु तपन कुमार पटनायक सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे। प्रतियोगिता के तहत तपन कुमार पटनायक, नाथू महतो, गणेश चंद्र महतो एवं सुशांत महापात्र निर्णायक दल में शामिल रहे। जिसमें श्री श्री शिव शक्ति छाऊ नृत्य कला केंद्र देवगिरीसाई भुरुकुली को धुलिखेल नृत्य के लिए प्रथम, मां तारिणी छऊ नृत्य कला केंद्र चंदनखीरी ईचा को देवता मिलन नृत्य के लिए द्वितीय तथा जय मां तारिणी छऊ नृत्य कला केंद्र पारलपोसी सरायकेला को होली नृत्य के लिए तृतीय स्थान पर चुना गया।