Spread the love

धर्म जागरण समिति द्वारा किया गया दीप वितरण…

सरायकेला Sanjay । धर्म जागरण समिति द्वारा खरसावां प्रखंड के रामगढ़ में लोगों के बीच दीपावली के शुभ अवसर पर दीपू वितरण किया गया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष नायक ने इस मौके पर लोगों से कहा कि इस दीपावली पर दीप प्रज्वलित करके पर्व को उल्लास से मनाए। उन्होंने कहा कि धर्म जागरण का मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म का जागरण करना, समाज को संगठित करना और लोगों में सद्भावना तथा आपसी भाईचारा बनाए रखना है। दीप वितरण कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर धर्म जागरण समिति के संस्थापक प्रभात सिंह स्वांसी, महामंत्री जितेंद्र प्रधान, आशीष बनर्जी, झंडा हेंब्रम, कंपाउंडर, धर्मेंद्र, गोपाल, गंगाराम एवं नारायण सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।

You missed