Spread the love

उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण……

सरायकेला। उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा सदर अस्पताल सरायकेला अंतर्गत निर्मित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आईसीयू बनाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है। भवन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। जिसमें दूसरे शहर से समन्वय स्थापित कर मंगाए गए मेडिकल इक्विपमेंट्स की कार्य भी प्रगति पर है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा आश्वस्त किया गया है कि मार्च तक आईसीयू पूर्ण रुप से संचालित हो जाएगा। शेष बचे कमरों के सही इस्तेमाल के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डिस्चार्ज होने के बाद भी मरीज को स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत होती है। जिन्हें मेडिकल रिकवर होने में कुछ समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि वैसे मरीज यहां रह कर पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर वापस जाएं, इस कार्य की जल्दी ही शुरुआत की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पोस्टमार्टम रूम के विधि व्यवस्था को सराहनीय बताया। जहां कुछ आधारभूत संरचना की आवश्यकता को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में यहां संसाधन की कमी थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा काफी बेहतर कार्य किया जा रहा है।

जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं अस्पताल प्रबंधन की भागीदारी से जिले के किसी भी मरीज को या जिनका आकस्मिक मृत्यु होती है या अन्य कोई भी मरीज एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्या का सामना ना करना पड़े, जिसे लेकर आईसीयू के कार्य को प्राध्यामिक के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक, डीडीएम, एसीएमओ डॉ प्रदीप पति सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed