Spread the love

उप विकास आयुक्त ने की पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा. . .

अधिक से अधिक इच्छुक आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़े: डीडीसी।

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने PMEGP – प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
एवं PMFME- प्राइम मिनिस्टर फॉर्मेलिजेशन फॉर माइक्रो फ़ूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समीक्षा करते हुए सभी शाखा प्रबंधक को लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विरोध कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ऋण प्रदान कर रही है। अतः सभी शाखा प्रबंधक बिना किसी गंभीर वजह के आवेदन रिजेक्ट ना करें। योजना के लाभ प्रदान कर इच्छुक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में उनकी मदद करें। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उप विकास आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय क्षेत्र मे योजना सम्बन्धित जानकारी साझा कर इच्छुक लोगों को आवेदन करने हेतु प्रेरित करे। संबंधित विभागीय पदाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर अधिक से अधिक इच्छुक लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम जीआईसी शंभू शरण बैठा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के सदस्य, डायरेक्टर आरसीटी, सभी शाखा प्रबंधक सह डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed