शांतिपूर्ण होली संपन्न होने पर एकता विकास मंच ने प्रशासन को दी बधाई . . .
सरायकेला SANJAY । हिंदुओं के महापर्व होली के आपसी भेदभाव भुलाकर भाई चारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर एकता विकास मंच ने प्रशासन को बधाई दी है। एकता विकास मंच की केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्र ने इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर कोल्हान प्रमंडल प्रशासन, जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को पूर्ण रूप से मुस्तैद रहकर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का उत्सव संपन्न कराने के लिए होली का उत्सव संपन्न कराने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि विशेष रुप से आदित्यपुर जैसे क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली संपन्न होने पर जिला परिषद जिला प्रशासन और स्थानीय आदित्यपुर थाना प्रशासन तथा थाना प्रभारी राजन कुमार बधाई के पात्र हैं।
