“आपकी योजना आपकी सरकार,आपके द्वार” कार्यक्रम के
व्यापक प्रचार प्रसार हेतु उपायुक्त ने चलन्त एलइडी जागरूकता
रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना….
(प्रथम चरण 12 से 22 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का होगा आयोजन; सभी कल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ : उपायुक्त।)
सरायकेला Sanjay । राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिले में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” का शुभारंभ 12 अक्टूबर से हो रहा है। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक संचालित किया जायेगा। इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिको को शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला समाहरणालय परिसर भवन से चलन्त एलइडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौक़े पर उपायुक्त के साथ परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, एलआरडीसी सरोज तिर्की, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा अनुमंडलवार दो जागरूकता वाहन चलाया जा रहा है। जिससे “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत में लगाए जा रहे शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार का मुख्य उदेश्य अधिक से अधिक लोगो को शिविर के बारे में जानकारी देकर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। यह जागरुकता रथ निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही योजना से संबंधित पर्चा का भी वितरण करेंगे।