Spread the love

उत्कलमणि आदर्श पाठागार में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य

जांच शिविर, नेत्र दोष और हाइड्रोसिल के 80 मरीजों की हुई

जांच….

सरायकेला Sanjay । उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला के सौजन्य से पाठागार में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन राकेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला डॉ प्रदीप कुमार, पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ मनीष कुमार, डॉ शेख शब्बीर, टेक्नीशियन अमित कुमार, दुर्गामणि आरोग्यम नर्सिंग होम के डॉ बीके सिंह एवं डॉ पंकज प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि राकेश मिश्रा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीबों को बहुत ही लाभ मिलता है।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने स्वयं का नेत्र जांच कराया। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ती है। और लोग स्वास्थ्य के प्रति सजग बनते हैं। पाठागार के महासचिव जलेश कवि ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जानकारी दी कि शिविर में कुल 80 नेत्र और हाइड्रोसील मरीजों की जांच की गई। जिन्हें आगामी 25 नवंबर को ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा। बताया गया कि शिविर में नि:शुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिंद, हाइड्रोसील, हर्निया और बवासीर की जांच की गई।

जिसमें से 80 में नेत्र और हाइड्रोसील के दोष पाए गए। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, खेल सचिव भोला महंती, सुशांत महापात्र, अधिवक्ता अनिल सारंगी, चिरंजीवी महापात्र, काशीनाथ कर, परशुराम कवि, हलधर दाश, टूना कवि, गजेंद्र महंती, चक्रधर महंती सहित सहयोगी मिलानी पूर्ति, संदीप साहू एवं मोतीलाल प्रधान शिविर में उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed