Spread the love

हाइवा ने स्कूटी को मारी टक्कर, सवार घायल…

सरायकेला : मंगलवार शाम लगभग पांच बजे सरायकेला थाना अंतर्गत रंगामाटी में तीव्र गति से आ रही हाईवा संख्या JH05CA8103 ने स्कूटी संख्या JH22F3845 सवार को धक्का मार दिया।

Advertisements

स्कूटी सवार रोड से खेत में फेंका गया। गनीमत रही कि स्कूटी सवार दिलीप कुमार घड़ाई खरसावां निवासी को हल्की चोटें आई और वह बाल-बाल बच गया। उनकी स्कूटी छतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की मदद से स्कूटी सवार को मलहम पट्टी कर खेत से बाहर निकाला गया एवं हाइवा को भी रोक दिया गया था।

जिसकी जानकारी चालक द्वारा अपने मालिक को दी गई, तत्पश्चात हाइवा मालिक आकर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराते हुए स्कूटी सवार को इलाज के लिए अपने साथ ले गया।

ग्रामीणों के अनुसार सरायकेला जशपुर रोड पर गिट्टी लोड हाइवा को चालक द्वारा हमेशा तीब्र गति से चलाया जाता है, जिससे अक्सर कोई ना कोइ वाहन दुर्घटना ग्रस्त होते रहता है,दो दिन पहले भी एक तीब्र गति से जा रही हाइवा रांगामाटी के नजदीक पलट गया था। इस रोड पर पुलिसिंग नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गई।

Advertisements

You missed