Spread the love

पारा शिक्षकों की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन..

दुर्गा पूजा से पहले सभी पारा शिक्षकों

का बकाया मानदेय भुगतान नहीं हुआ

तो होगा कड़ा विरोध और आंदोलन :

संघ…

सरायकेला Sanjay। सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के नाम पर अल्प मानदेय भोगी पारा शिक्षकों का 2 महीने से मानदेय भुगतान नहीं होना राज्य सरकार की विभागीय कार्य शैली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में संपन्न हुई पारा शिक्षकों की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक में उक्त बातें कही गई। संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में कहा गया कि पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का मामला विभागीय है।

Advertisements
Advertisements

ऐसे में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में रूचि नहीं लेने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। ना कि पारा शिक्षकों का मानदेय रोक कर प्रताड़ित किया जाना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि मानदेय के अभाव में किसी भी पारा शिक्षक को छति पहुंचती है तो संघ जोरदार आंदोलन करेगा। और यदि आगामी मुख्य त्यौहार दुर्गा पूजन उत्सव के पूर्व विभाग लंबित सभी मानदेय का भुगतान नियमावली के तहत नहीं करती है तो कोल्हान संघ इसका कड़ा विरोध करते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला के सहायक अध्यापकों का पूर्व में जीरो बायोमैट्रिक्स और अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का बकाया मानदेय तत्काल भुगतान की कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। कहा गया कि राज्य के एकमात्र कोल्हान प्रमंडल के तमाम सहायक अध्यापक एकजुट थे। और आगे भी एकता के सूत्र में बंधे रहेंगे। और प्रदेश स्तरीय सभी संघों के एकीकरण के साथ रहेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोल्हान प्रमंडल के सहायक अध्यापकों की चट्टानी एकता के लिए आगामी 18 सितंबर को सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय और 25 सितंबर को तीनों जिला में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक का संचालन प्रमंडल के महासचिव भवतारण महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष शैलेश सुंडी, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष समित तिवारी, कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष अतुल चंद्र महतो, मीडिया प्रभारी विकास गिरी, कृष्णा सामड, सुनील पान, गंगाराम गागराई, सुमन धीर सामंत उर्फ पप्पू, जगदीश साव, शक्ति पदो साव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed