जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी 60 फरियादियों
की फरियाद……
सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किए गए उक्त जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के विभिन्न दूरदराज गांव एवं शहरों से पहुंचे 60 फरियादियों की फरियाद आवेदन के माध्यम से सुनी।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को शिकायतों एवं समस्याओं के निष्पादन के लिए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि संबंधित, राशन संबंधित, सड़क एवं आवास योजना सहित अन्य मामले सामने लाए गए।
