डीएसपी के नेतृत्व में चली सघन वाहन चेकिंग अभियान . . .
सरायकेला: जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के समीप सोमवार को डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएसपी चंदन वत्स स्वंय घन्टो सड़क में खड़ा होकर वाहनों की जांच की। जांच के क्रम में बगैर सीट बेल्ट व बगैर हेलमेट वालो के साथ कागजात की कमी वाले वाहन चालकों से निर्धारित जुर्माना वसूला गया। जांच के क्रम में कई विद्यार्थी भी फंसे जो परीक्षा देने के लिए बाइक से परीक्षा केन्द्र जा रहे थे, ऐसे विद्यार्थियों को डीएसपी ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमो का पालन करने की अपील की। साथ ही तुरंत जुर्माना नही भरने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने पुलिस वाहन से परीक्षा केंद्र भेजा और जुर्माना भरने के बाद वाहन लेने की बात कही गयी। डीएसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर वाहन जांच अभियान अब नियमित रूप से चलेगी। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान से जहां कुछ वर्ग में खुशी देखा गया। वहीं यातायात नियमो का पालन नहीं करने वाले लोग पुलिस के प्रति आक्रोशित नजर आए। मौके पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।