Advertisements
Advertisements
सरायकेला के नृपराज राजकीय +2 उच्च विद्यालय में आईटी
ट्रेड की पढ़ाई का हुआ शुभारंभ……
सरायकेला : एनआर+2 उच्च विद्यालय सरायकेला में सोमवार को आरईओ अभिषेक कुमार बड़ाइक एवं एपीओ अमर प्रकाश टूटी ने आईटी ट्रेड की पढ़ाई का उद्घाटन किया. एनएसडीसी के द्वारा संचालित स्किल हब इनिशिएटिव प्रोग्राम के तहत 15 से 29 वर्ष के ड्रॉप आउट छात्र छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
ताकि बच्चे अपनी कौशल को और ज्यादा बढ़ा सकें। जिससे उनका भविष्य और भी ज्यादा सफल एवं सुरक्षित बन पाए. राज्य समन्वयक मुकेश कुमार मिश्र के सहयोग से विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम की सफल शुरुआत की गई. मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या अंबिका प्रधान, पूर्व प्रभारी प्राचार्य बासुदेव राम, शिक्षक हरे कृष्णा महतो, व्यवसाइक प्रशिक्षक राकेश कुमार, कौशिक कुमार दास, लक्ष्मी कुमारी बोदरा तथा सीतांजलि कुमारी के साथ सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.