Spread the love

झारखंड विधानसभा आश्वासन समिति पहुंची सरायकेला,

पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आश्वासन संबंधित लंबित

मामलों पर की समीक्षा….

सरायकेला Sanjay । झारखंड विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष दीपक बिरुआ बुधवार को परिसदन पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ लगभग 2 घंटे तक बैठक किए। बैठक में विधान सभा समिति के समक्ष लंबित मामलों पर विचार-विमर्श किया। बैठक के पश्चात समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2000 से लेकर अभी तक आश्वासन से संबंधित लगभग 35-40 मामले लंबित है। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के संबंध में पदाधिकारी एवं विभाग के अभियंता से जानकारी मांगी गई। अध्यक्ष ने बताया कि कुछ मामलों में अभियंता एवं पदाधिकारियों को आश्वासन से संबंधित मामलों पर जानकारी नहीं है।

समिति के अध्यक्ष दीपक बिरुआ ने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र में 47.57 एकड़ जमीन वापस करने का था। जिसमें आयडा निदेशक को इस संबंध में अनुपालन के लिए निर्देश दिया गया था। परंतु अभी तक मामला सुलझा नहीं है। इसी प्रकार अभिजीत स्टील के 151 एकड़ जमीन रयैतों को वापस करना था। परंतु यह भी मामला लंबित है। पदाधिकारी एवं सरकार से इस पर लगातार चूक हो रही है। मंत्री चंपाई सोरेन के क्षेत्र में बुरुडीह से गम्हरिया मुख्य सड़क तक सड़क मरम्मत करने की मामला 2005 से आश्वासन समिति के यहां लंबित है। इस मामले पर विभाग के अभियंता को ही पूरी जानकारी नहीं है।

इसके बाद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वर्ष 2015 में वीएलसीसी के द्वारा विद्यालयों में पानी टंकी लगाई गई थी। वर्ष 2016 में यह काम समाप्त होने का था। परंतु इस संबंध में आश्वासन समिति के पास मामला लंबित है। विधानसभा आश्वासन समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं अन्य विभाग के अभियंतागण तथा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed