Spread the love

कोल्हान विश्वविद्यालय ने अनशनकारी छात्रों की मानी मांग, एसडीओ ने

जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन….

सरायकेला Sanjay । कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे काशी साहू कॉलेज छात्र संघ के अनशनकारियों का अनशन लगभग 60 घंटों के अनशन के बाद समाप्त हो गया। सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने अनशन कारी छात्रों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। बताया गया कि इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा द्वारा लिखित रूप से सूचना देते हुए बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त अपने पक्षों के सातत्य में भूगोल एवं विज्ञान के विषयों में स्नातकोत्तर के अध्ययन के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करना प्रक्रियाधीन है। नियम संगत समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात अग्रिम सत्र से उपर्युक्त स्नातकोत्तर विषयों में अध्यापन प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सरोज कुमार कैवर्त, भाजपा नेता गणेश महाली, जिला अध्यक्ष विजय महतो, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कृष्णा चंद्र राणा, मीडिया प्रभारी सोहन सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश महतो, रोशन महतो, निशांत साहू, कुशल कुंभकार, जयंत महतो, शंकर महतो, रविंद्र महतो, जगन्नाथ महतो एवं भास्कर महतो सहित अन्य छात्र भी मौजूद रहे। बताते चलें कि कॉलेज छात्र संघ द्वारा एमएससी, भूगोल शास्त्र और एमसीसी की पढ़ाई शुरू करने के साथ-साथ, बीएड की पढ़ाई प्रारंभ कराने, जेनरल हॉस्टल की व्यवस्था कराने, खेल शिक्षक की नियुक्ति कराने, महाविद्यालय की चारदीवारी पूरा करने, पुस्तकालय में पुस्तक मुहैया कराने, प्रशासनिक भवन बनाने, जनरल कार्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने, सफाई कर्मियों की नियुक्ति करने और साइंस ब्लॉक को महाविद्यालय को सौंपने जैसी मांगे शामिल हैं। जिसे लेकर विगत 5 वर्षों से लगातार छात्र संघ द्वारा मांग की जाती रही है।

Advertisements

You missed