Spread the love

उमवि महादेवपुर में 12 प्लस बच्चो का कोविड-19 टीकाकरण

शुरु, पहले दिन 20 को लगी वैक्सीन…

 

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेवपुर में मंगलवार को शिविर लगाकर 12 से 14 वर्ष तक के बच्चो का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। शिविर में पीएचसी सरायकेला के एएनएम मरियम कुजूर द्वारा बच्चो का वैक्सीनेसन किया गया। एएनएम कुजूर ने सभी बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन को जरुरी बताया।

Advertisements
Advertisements

उन्होने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा 12 वर्ष पूरी कर चुके सभी बच्चे आगे बढ़कर वैक्सीन ले इससे डरने की कोई बात नही है। उन्होने बच्चों से कहा अपने घर व आसपास के वैसे लोग जो अभी तक कोरोना टीका नही लिए है उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

स्कूल के प्रधानाध्यापक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया पहले दिन स्कूल में 12 से 14 वर्ष तक के कुल 51 बच्चो में से 20 को वैक्सीन दी गयी जबकि बाकी बच्चो को बुधवार को वैक्सीन दी जाएगी। टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन में स्कूल के प्रधानाध्यापक स्मिता श्रीवास्तव,शिक्षक हिमांशु शेखर सिंह, किशोर हेम्ब्रम व ज्योति मुंडू का योगदान सराहनीय रहा।

Advertisements

You missed