Spread the love

6 क्लास की बच्ची डोभा में डूबने से हुई मौत, शिक्षक ने कहा हमें बच्ची की मौत की जानकारी नहीं, तीन दिन से विद्यालय नहीं आ रही थी….

Advertisements

कानून व्यवस्था क्या मिडिया चिल्लाता रहा बच्ची की मौत कैसे हुइ ,सीनी ओपी प्रभारी ने मौत की जानकारी से किया इंकार, परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल सरायकेला पहुंची जहां बच्ची को मृत घोषित किया, फिर भी पुलिस को मौत के कारण का पता नहीं ।

सरायकेला (संजय मिश्रा)। सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी ओपी के बांधगोडा में मध्य विद्यालय सीनी के वर्ग 6 की छात्रा वैष्णवी पांडे की डोभा में डूब कर मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह 11ः30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के समय दो-तीन छात्रा वैष्णवी के साथ थी । जो घटना के दौरान वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों द्वारा कुछ समय बाद वैष्णवी को डोभा में पाया तो तुरंत उसे उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया , इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि सोमवार को छात्रा वैष्णवी को उसके पिता अनिल पांडे स्कूल छोड़ने के लिए गए हुए थे। इधर विद्यालय शिक्षक रतन जी से फोन पर बात किया तो बताया की बच्ची की मौत के संबंध में हमें जानकारी नहीं है पर छात्रा दो-तीन दिनों से विद्यालय नही आ रही थी । वही सूचना अनुसार छात्रा वैष्णवी की घटना स्थल पर मौत हो गई थी । शव को आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। वही स्थानीय
थाना सीनी को बच्ची का शव डोभा से ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचती है जहां डॉ0 मृत घोषित कर दिया जाता है साथ ही ग्रामीण आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है पर ओपी प्रभारी गौतम कुमार को पुरी घटना की जानकारी नहीं होती है । फोन पर पुछे जाने पर शिक्षक रतन जी की तरह जवाब मिलती है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। परिजन के द्वारा लिखित शिकायत नहीं किया गया है ।

आखिर पुरे मामले में छात्रा वैष्णवी का शव डोभा से मिलना, सहेली घटना स्थल से भाग जाना, सदर अस्पताल में डॉ0 मृत घोषित करना , शिक्षक और पुलिस का मिलता जुलता ब्यान, ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में दाह संस्कार करना सभी विन्दुओं पर गौर करने से कही न कही छात्रा वैष्णवी के साथ गलत हुयी है । डर और खौफ ने परिजन एवं सहेली के जुवान को बंद कर रखा है । हलांकी डॉक्टर की रिर्पोट और ब्यान ही सत्य को उजागर करेंगी । देखना है कि इस मामले में वरीय पदाधिकारी द्वारा क्या कार्रवाही करेंगी । ताकी चुप्पी तोड़ते हुये वैष्णवी को न्याय मिल सकें ।

Advertisements

You missed