Spread the love

ओत गुरु कोल लाको बोदरा की 103वीं जन्म जयंती समारोह में शामिल हुए मंत्री चंपाई सोरेन, कहा…..

भाषा एवं संस्कृति के विकास के लिए

राज्य सरकार संकल्पित…

सरायकेला Sanjay –  झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन कहा कि भाषा संस्कृति के विकास को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है. इसी के तहत क्षेत्रिय भाषा में कैसे प्राईमरी स्तर से पढाई हो सके इसके लिए सरकार प्रयास रत है, इसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सरकार प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करेगी ताकि वे इन क्षेत्रिय भाषा में पढाई कर सकें. मंत्री सोरेन सरायकेला के बड़बिल स्थित आदिवासी सांस्कृतिक भवन परिसर में आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा ओत गुरू कोल लाको बोदरा की 103 वीं जयंती कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे.

मंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन

सरकार बेहतर कार्य कर रही है

बावजूद भाजपा सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है. सरकार ने स्थानिय लोगों को उनका अधिकार देने के लिए 1932 का स्थानीय निति परिभाषित किया है साथ ही ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है. अलग राज्य गठन के बाद सबसे अधिक समय तक भाजपा शासन किया है परंतु उसने स्थानिय लोगों के लिए कुछ भी नही किया है अब भाजपा को चौराहे में भी खडा रहने का जगह नही मिलेगी. जनता अब जाग चुकी है, जनता जानती है झामुमो के नेतृत्व में ही सरकार बेतहर कार्य कर सकती है.

मंत्री सोरेन ने कहा की वर्षाे से 1932 को स्थानियता का आधार माना गया है,इस लिए सरकार ने भी इसको परिभाषित करने का काम किया है साथ ही मानकी मुंडा को भी स्थानियता के रूप में चिन्हित करने का अधिकार दिया गया है.हमारे पुर्वजों ने अलग झारखंड की मांग रखी थी आज उनका सपना साकार हुआ है.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोरनाराम बोदरा ने कहा कि भाषा संस्कृति ही हमारी पहचान है इससे विकसित करना है. मौके पर काफी संख्या में सावन सोय, रामलाल हेंब्रम, संजय होनहागा के अलावे विधायक प्रतिनिधि सानद आचार्य, लीपु महांती, सौरभ साहु,बडा बाबू सिंहदेव सहित कई उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed