Spread the love

गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोसी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई

के साथ अपर सचिव सामाजिक सुरक्षा विभाग भारत सरकार एस एस मीणा, श्रम विभाग

सचिव सह नोडल पदाधिकारी सरायकेला खरसवां प्रवीण टोप्पो एवं उपायुक्त हुए

उपस्थित…

हर वंचित लाभुक को सरकार के योजना से लाभान्वित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य: दशरथ गागराई।

कार्यक्रम में उपस्थित हो सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं का ले लाभ: प्रवीण टोप्पो।

सरायकेला। गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोसी पंचायत में “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सामाजिक सुरक्षा विभाग भारत सरकार के अपर सचिव एसएस मीणा, श्रम विभाग सचिव सह नोडल पदाधिकारी सरायकेला खरसावां प्रवीण टोप्पो, उपायुक्त अरवा राजकमल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानीय रीति-रिवाज गाने बजाने के साथ स्वागत किया गया। अथितियों द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के तैलीय चित्र पर बारी बारी से माल्यार्पण कर अतिथियों ने नमन किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया मारुति मिंज ने संबोधित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गम्हरिया प्रखंड में अब तक हुए शिविर के माध्यम से कुल 7000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें 4500 से अधिक मामलों का निष्पादन भी कर दिया गया है। अन्य मामले प्रक्रिया में हैं। जिन्हें जल्द ही निष्पादित कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मनरेगा, केसीसी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। वही पंचायत शिविर में आए लाभुकों से विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने की अपील की।

 

उपायुक्त अरवा राजकमल ने संबोधित करते हुए मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज टेंटोपोसी पंचायत में आयोजित शिविर यादगार दिन है। आज के कार्यक्रम में जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधि राज्य स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ भारत सरकार के पदाधिकारी भी उपस्थित हैं। यह हम सबों के लिए गौरव का क्षण है। उपायुक्त ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण की कल 22 अक्टूबर को आखरी दिन है। प्रथम चरण में जिले में कुल लगभग 43000 आवेदन आए हैं। जिनमें 23 हजार से अधिक मामलों का निष्पादन भी कर दिया गया है। जो बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी का मेहनत का फल है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे पंचायत जहां पहले चरण में शिविर का आयोजन नहीं किया गया है वहां दूसरे चरण 1 से 14 नवंबर के बीच शिविर लगाया जाएगा। ताकि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान किए जा सके। उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें योजना के लाभ प्राप्त नहीं हो सके हैं वह कृपया पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में आकर विभिन्न विभागों के स्टाल का निरीक्षण कर योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें, यहां अधिक मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन किए जा रहे हैं ऐसे मामले जिनमें कुछ समय लग सकता है वैसे मामलों के भी एक माह के अंदर निष्पादन किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार किशोरियों को सशक्त बना जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुले भाई किशोरी समृद्धि योजना लाई है जिनमें जिले में अब तक लगभग 5000 आवेदन आए हैं। वहीं 4000 बच्चों को स्वीकृति प्रदान की गई, सभी शिविरों में इस योजना के तहत आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय कॉलेजों में भी विशेष शिविर आयोजित कर योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं ताकि शत-प्रतिशत किशोरियों को इस योजना का लाभ दिया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि सिर्फ शिविर के माध्यम से ही नहीं शिविर के अतिरिक्त भी प्रशासन डोर-टू-डोर कैंप चलाकर आपको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करेगी, उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर और आवेदन करें। इस दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत कई योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी व अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने का अपील किया।
कार्यक्रम को सरायकेला खरसावां जिले हेतु राज्य स्तर से मनोनीत नोडल पदाधिकारी प्रवीण टोप्पो (सचिव श्रम विभाग झारखंड सरकार ) ने संबोधित करते हुए कहा कि यह देखते हुए बहुत अच्छा लग रहा है कि ऐसे सुदूर क्षेत्रों में भी लोग शिविर में आकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष में आयोजित कार्यक्रम के सफल परिणाम को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया और इस वर्ष भी दो चरणों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का अच्छा प्रभाव भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का अधिकतर काम प्रखंड अंचल कार्यालय में होता है ऐसे में उन्हें अपने कार्य कराने के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है जिसको देखते हुए सरकार लक्ष्य से छूटे व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने शत प्रतिशत लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शिविर आयोजित कर रही है। शिविर में आकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें और आवेदन कर उसका लाभ भी प्रदान करें।

 

अपर सचिव सामाजिक सुरक्षा, भारत सरकार एसएस मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सुगमता से लाभ प्रदान करने की सरकार के यह अच्छी पहल है। झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को योजनाओं तथा योजनाओं के लाभ से लें की प्रक्रियाओं की जानकारी बहुत कम होती है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार लोगों के आर्थिक स्थिति मजबूत करने, गरीब शोषित वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है जिसका लाभ शत प्रतिशत लोगों को नहीं मिल पाता है ऐसे में यह शिविर अधिक से अधिक लोगों के लाभ लेने का एक अच्छा माध्यम है। शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक योजनाओं की जानकारी एवं उसके लाभ मिल सकेगी।

हर वंचित लाभुक को सरकार के योजना से लाभान्वित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य: दशरथ गागराई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को अपने हक के लिए बड़ी संख्या में आगे आने हेतु धन्यवाद कहा, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैसे सभी वंचित लाभुक जो किसी भी कारण से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए है उन्हें लाभान्वित करने के उदेश्य से यह कार्यक्रम संचालित कर रही है ताकि लाभुकों को विभिन्न कार्यालयों या बिचौलियो का चक्कर ना लगाने पडे। इस दौरान उन्होंने पंचायत की मुख्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए जानकारी दिया कि पंचायत के सड़क पंचायत के अन्य समस्याओं का समाधान भी कर लिया गया है जल्द ही कार्य प्रारंभ कर सड़क दुरुस्त कर लिया जाएगा। पंचायत को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए भिकारी किए जा रहे हैं ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने का अपील किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्थलों की निरीक्षण कर स्टॉल पर किए जा रहे कार्य प्राप्त किए जा रहा है आवेदन एवं दिए जा रहे लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना समेत कई योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त गोदभराई, अन्नप्राशन एवं दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में परियोजना निदेशक ITDA संदीप कुमार दोराईबुरु , अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, अंचलाधिकारी गम्हरिया, प्रखंड एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मीगण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed