Spread the love

रेगाडीह गांव में विधायक दशरथ गागराई ने किया लगभग 10

किमी सडक का शिलान्यास…

 

सरायकेला। राज्य संपोषित योजनान्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा खरसावां-कुचाई को जोड़ने वाली खरसावां के पदमपुर चौक से गालुडीह चौक होते हुए रेगाडीह पथ कुचाई के सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति विगत दिसम्बर-2021 को मिलने के बाद सोमवार को पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं सांसद प्रतिनिधि विजय महतो के द्वारा कुचाई के रेगाडीह चैक में किया।

लगभग 9.275 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में तीन करोड चैहत्तर लाख अस्सी हजार दौ सौ रूपये खर्च होगे। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों की मरम्मती एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सरकार को प्राथमिकता सूची पहले ही प्रेषित की गई है। इसी कड़ी में पदमपुर चैक से गालूडीह चैक तक जर्जर सड़क के सुदृढ़ीकरण की योजना को स्वीकृति मिला था। बाकी जर्जर सड़कों को भी प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा।

उन्होने कहा कि इस सड़क के निर्माण पूर्ण होने पर पदमपुर, जोजोडीह, सांकोडीह, बाईडीह, पोड़ाकाटा, चाकड़ीह, चिरूडीह, तिलोपदा, पुतुलपीड, कोलायडीह, तेलाईडीह, दुखीईयाडीह, जामडीह, कुंजाडीह, पगारडीह,गालुडीह,सुराबेडा, गुमदाडीह,पारलबादी,लुरूंगलोहर, बांगुरडीह,बंदोलोहर,रेगाडीह सहित खरसावां-कुचाई के दर्जनों गांवो को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीणों को आवागमन सुलभ होगा। सड़क के जर्जर होने से कई गांवो के ग्रामीणों को घूम कर जाना पड़ता था। इससे ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा।

सड़क शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, कार्यपालक अभियंता श्यामसुदर मुर्मू,प्रमुख करम सिंह मुंडा,भरत सिंह मुंडा,मुखिया लक्ष्मी सोय, राम सोय,मुजाहिद खान,धर्मेंद्र सिंह मुंडा,नागेश्वर पांडे, जयप्रकाश गागराइर्,प्रशांत महतो,रावण सुम्बरूई,कृष्णा सोय,संवेदक वीरेंद्र झा आदि उपस्थिति रहे।

Advertisements

You missed