Spread the love

विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्या ने क्षेत्र के दो ज्वलंत मुद्दों पर ध्यानाकृष्ट

कराते हुए उपायुक्त से की मांग….

सरायकेला SANJAY । स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्या ने क्षेत्र के दो ज्वलंत मुद्दों पर ध्यानाकृष्ट कराते हुए उपायुक्त से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। इसके तहत उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला रजिस्ट्रार कार्यालय और जिला परिवहन कार्यालय को नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय में स्थानांतरित करने की मांग की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि पूर्व में वर्ष 2007 में सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत पुराने सिविल कोर्ट परिसर में जिला रजिस्ट्रार का कार्यालय संचालित हुआ करता था। जिससे स्थानीय गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों का रोजगार के माध्यम से भरण-पोषण हुआ करता था। परंतु वर्ष 2007 में इन कार्यालयों को जिला समाहरणालय में स्थानांतरित कर दिए जाने के कारण वैसे स्थानीय परिवारों को रोजी रोटी के तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोक हित को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय में उक्त दोनों कार्यालयों को स्थानांतरित करने की मांग की है।

एक अन्य मुद्दे के तहत विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्या ने उपायुक्त को पत्र लिखकर झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा डब्ल्यूपीसी नंबर 873/2018 में पारित आदेश को क्रियान्वित करने की मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा उच्च न्यायालय में दायर किए गए उक्त रिट पिटिशन में उनके द्वारा शहरी स्थानीय निकाय नंबर 14 सरायकेला नगर पंचायत के लिए किए गए नए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र विस्तार एवं परिसीमन को चुनौती दी गई थी। जिसमें झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा मामले पर संज्ञान लेते हुए आदेश पारित किया गया था। परंतु आज तक उक्त आदेश का अनुपालन उपायुक्त कार्यालय द्वारा नहीं किया गया। जिसके कारण पिछला नगर निकाय के चुनाव में भाग संख्या 10 में कोई भी प्रार्थी भाग नहीं ले पाए और वह अब तक खाली है। जिसे देखते हुए उन्होंने आने वाले नगर निकाय चुनाव झारखंड में वार्ड संख्या 10 का उच्च न्यायालय के आदेश अनुरूप जांच कर परिसीमन करने की मांग की है। बताते चलें कि उक्त समस्या को लेकर पिछले नगर निकाय चुनाव से पूर्व विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्या अनशन भी कर चुके हैं।

Advertisements

You missed