Spread the love

मुक्ति अभियान का विधिवत उद्घाटन किया गया…

जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 10 से 17 मार्च

तक – सिविल सर्जन….

सरायकेला। ट्रेनिंग स्कूल गम्हरिया से सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट आरसीएच ऑफिसर डॉ कुलदीप चौधरी, डीपीएम निर्मल दास के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद 1-19 वर्ष के बच्चों एवं किशोरियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई गई।

इस अवसर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाना है। यह कार्यक्रम 10 मार्च से 17 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को सहिया तथा शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 4,97,754 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे में अभियान के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1-19 वर्ष तक के बच्चे व बच्चियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा मानकों को देखते हुए इस बार सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है। साथ हीं सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाए को निदेशित किया गया है कि सभी बच्चों को कृमिमुक्ति की दवा (एल्बेण्डाजोल) स्वयं खिलाना सुनिश्चित करेंगी। साथ ही आईएफए संपूरण यथा-आईएफए सिरप, आईएफए गुलाबी गोली तथा आईएफए नीली गोली भी वितरित करेंगे।

ज्ञात हो की जिले के सभी प्रखंडों में बृहस्पतिवार से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जहां 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चो को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गम्हरिया, मेडिकल ऑफिसर, एवं स्थानीय प्रमुख समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed