सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए नवनिर्वाचित जिप सदस्य
शंभू मंडल….
सरायकेला। गम्हरिया प्रखं के दुग्धा पंचायत के सुरूपडीह गांव में ग्रामीणों द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए गम्हरिया प्रखंड के भाग 13 से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल का ग्रामीणों द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर ग्रामीणों द्वारा उन्हें स्थानीय सभी जन समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि आज तक गांव में एक भी पीएम मोदी आवास नहीं बना है। और कई जरूरतमंद लोगों को पेंशन भी नहीं मिलता है। नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं से अवगत होते हुए जल्द ही उनके निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया। सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित मुखिया मोहन बास्के, उप मुखिया दिलीप महतो, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी मुर्मू एवं वार्ड मेंबर अनीता टूडू को भी गुलदस्ता देकर ग्रामीणों द्वारा स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
