Advertisements

नपं अध्यक्षा ने घर पहुंच कर श्रद्धा को दी सफलता की बधाई….
सरायकेला (संजय मिश्रा) बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं सिविल सर्विसेज परीक्षा में 177वां रैंक हासिल करने वाली सरायकेला की श्रद्धा सुमन को सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने श्रद्धा के गेस्ट हाउस स्थित आवास पहुंच कर उसकी सफलता के लिए उसे बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धा को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करते हुए तोहफा देकर ढेर सारी बधाई। साथ ही अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करने की सलाह दी।
मौके पर श्रद्धा की शिक्षिका माता कंचन कुमारी सिन्हा एवं छोटा भाई प्रियांश कुमार सिन्हा सहित भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री दारोगा, स्थानीय वार्ड पार्षद जुगल तापे, ललन सिंह, बलाल हुसैन, उग्रनाथ तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे।
