Spread the love

नपं अध्यक्षा ने सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण;

दिए आवश्यक निर्देश……

सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तीन चौक लाल बहादुर शास्त्री चौक, अटल चौक और भगवान बिरसा मुंडा चौक का निरीक्षण कर नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया।

Advertisements

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सहायक अभियंता शंभू नाथ, कनीय अभियंता नकुल ठाकुर एवं कंसलटेंट सहा की उपस्थिति में उक्त तीनों चौकों के सौंदर्यीकरण के शेष बचे कार्य को अविलंब पूरा करने एवं काम में मिले त्रुटि को ठीक करने के निर्देश दिए।

जिसमें प्रतिमूर्ति के ऊपर छतरी की व्यवस्था करने, लोहे का ग्रिल बदलकर स्टील का लगाने और लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए अटल चौक के पीछे स्थित जमीन पर पुरुष एवं स्त्री यात्रियों के लिए शौचालय निर्माण के लिए जमीन की मापी की गई। बताया गया कि आवश्यक कार्रवाई पूरा होते ही बहुप्रतीक्षित शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Advertisements

You missed