Spread the love

विशेष कैंप लगाकर विखंडीकृत मतदाता सूची से ली गई दावा

आपत्ती…..

सरायकेला Sanjay । विभागीय निर्देशानुसार रविवार को नगर निकाय क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वार्डवार तैयार किए गए विखंडीकृत मतदाता सूची का प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं को दिखाया गया। इस अवसर पर मतदाताओं से उनकी दावा आपत्ति भी प्राप्त की गई। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 344 गांधी पाठशाला पानीछतर मतदान केंद्र पर बूथ लेवल ऑफिसर जगदीश साव द्वारा मतदाताओं के बीच विखंडीकृत मतदाता सूची का प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं के दावा आपत्ति प्राप्त किए गए।

You missed