Spread the love

ओड़िया नाटक “आंखी अमाल सहो अहुजा” के मंचन ने

दर्शकों का मन मोहा—–

सरायकेला। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर खरसावां प्रखंड के बूडीतोपा-सरगापोसी गांव में एक दिवसीय ओड़िया नाटक का मंचन किया गया। जिसका उद्घाटन खरसावां के उप प्रमुख सह खूंटी लोक सभा स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।

मौके पर गांव के ही युवा कलाकार और उड़ीसा के कटक बालेश्वर के कलाकारों ने मिलकर संयुक्त रूप से ओड़िया नाटक “आंखी अमाल सहो अहुजा” का मंचन किया। जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा। इसमें स्थानीय कलाकारों में सारंगधर प्रधान, सुशांत प्रधान, मुकेश प्रधान, दिनेश प्रधान, परमेश्वर प्रधान, राजेश प्रधान, नगेन प्रधान, खिरोद प्रधान एवं गौतम प्रधान ने नाटक का मंचन किया। मौके पर सुधीर मंडल, नागेश्वर प्रधान, किशोर प्रधान, अशोक प्रधान, तिरुपति प्रधान, त्रिलोचन प्रधान एवं उग्रसेन महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed