Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट

प्रदर्शन करने वाली महिला मेट् एवं लाभुकों को किया गया

सम्मानित…..

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला कर्मियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने सर्वप्रथम महिला दिवस की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण एवं परिवार के विकास तथा समाज में अच्छे परिवेश के विकास में महिलाओ का योगदान एवं समर्पण प्रेरणादायक है। उपायुक्त ने कहा कि महिलाए समाज का अभिन्न अंग है, जिसको नाकारा नहीं जा सकता। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओ को सशक्त बनाने हेतु समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।

उपायुक्त ने कहा कि महिलाओ को उनके हक एवं सुरक्षा के लिए समाज को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आज भी कई क्षेत्रो में महिलाओ को कमजोर और द्वेष की भावना से देखा जाता है। जिसमे बदलाव लाना होगा। ताकि महिलाओ को भी समान अवसर प्रदान हो सकें। वह भी अपनी कार्य क्षमता से अपने समाज एवं परिवार में बदलाव ला सकें। इस दौरान उपायुक्त ने समाज मे समान लैंगिक अनुपात तथा जिला स्तर पर महिलाओ के जॉब कार्ड अनुपात को भी बनाये रखने एवं जहा अनुपात कम है वहा उसे समान रूप से बनाये रखने का दिशा निदेश दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। इस अवसर पर उपस्थित महिला मेट द्वारा अपना परिचय दिया गया। एवं अपने कार्यो का उल्लेख किया गया। तत्पश्चात उपायुक्त को वीडियो क्लिप के माध्यम से जिले अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाभुकों द्वारा किए गए सफल क्रियान्वयन को दिखाया गया।

कार्यक्रम के अंत मे उपायुक्त द्वारा उपस्थित महिला मेट को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, DPRO धनवीर लकरा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी शोभा उपाध्याय, APO सरिता ओरिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed