पीएनबी आरसेटी में एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया
आयोजन…
सरायकेला। सरायकेला स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ऑल जापान शितोरियु सेईकोकाई कराटे एसोसिएशन सरायकेला-खरसावां शाखा के तत्वाधान एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक गणेश सी कालिंदी की देखरेख में प्रशिक्षक विशाल कुमार सोय, नसीम अंसारी, कनिका सरदार, सुनाय हेंब्रम द्वारा प्रशिक्षुओं को सेल्फ डिफेंस के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थान के कार्यालय सहायक दिलीप आचार्य एवं इंद्रजीत कैवर्त सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे। सभी के द्वारा सेल्फ डिफेंस की बेहतर जानकारी के लिए प्रशिक्षकों की सराहना की गई।
