ई विद्यावाहिनी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला
का हुआ आयोजन ….
सरायकेला Sanjay : समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम की अध्यक्षता में ई विद्यावाहिनी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के सॉफ्टवॉयर ट्रैनर दुर्गा कुमारी सोनी एवं फील्ड मैनेजर मो असफाक हुसैन द्वारा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से ई विद्यावाहिनी के सभी मॉड्यूल की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला में ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षक व छात्र छात्राओं की उपस्थिति देखने के तरीके की जानकारी दी गयी।
साथ ही यह भी बताया गया कि हम पोर्टल से यह जानकारी प्राप्त कर सकते है कि स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय पोषक क्षेत्र अथवा उससे कितनी दूरी से अपनी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज कर रहे है। सभी प्रखंडो में कार्यरत बीआरपी सीआरपी मॉनिटरिंग के बारे में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बताया गया। ताकि वे पोर्टल पर इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें। स्कूलो में अध्ययनरत बच्चों हेतु पुस्तक वितरण, मध्याह्न भोजन, लाईब्रेरी पुस्तकों आदि के संबंध में दर्ज प्रविष्टियों को जिला स्तर पर अपलोड करना और उन्हें किस प्रकार विभिन्न स्तरों के लॉगिंग पर देखकर मॉनिटरिंग करते हुए त्रुटियों का निराकरण किया जाय इसकी विस्तार से जानकारी दी गयी।
मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार, एपीओ सुभाष हेम्ब्रम, अमर प्रकाश टुटी, राजीव केशरी, अमित विश्वकर्मा, सिद्धेश्वर झा, मार्था टोपनो, शहनबाज आलम, बीपीओ रविकांत भकत, दीनबंधु बारीक व पिंकी उरावं समेत अन्य उपस्थित रहे।