Spread the love

इलेक्टरल लिटरेसी क्लब फॉर यंग वोटर के नोडल पदाधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ

आयोजन; पठन पठान एवं खेलकुद में युवाओं को चुनावी प्रक्रिया की दी जाएगी जानकारी….

सरायकेला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इलेक्टरल लिटरेसी क्लब फॉर यंग वोटर के चयनित नोडल पदाधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला जिला समाहरणालय के सभागार में 51-सरायकेला निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यशाला को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा बिंदुवार चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। जिसके तहत कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए सभी माध्यमिक विद्यालय सरकारी तथा निजी में इलेक्टरल लिटरेसी क्लब फॉर फ्यूचर वोटर के गठन कराया जाए। युवा मतदाताओं का निबंधन सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय विश्वविद्यालय में निर्वाचक साक्षरता क्लब युवा मतदाता इलेक्टरल लिटरेसी क्लब का गठन कराया जाना है। जिसमें कक्षा 9 से 12 वीं के सभी विद्यार्थी (सरकारी और निजी विद्यालय ) इलेक्टरल लिटरेसी क्लब फॉर फ्यूचर वोटर के सदस्य होंगे। निर्वाचन साक्षरता कक्षा 9 एवं 10 के पाठ्यक्रम (सीबीएसई स्टेट बोर्ड) में शामिल है। (पुस्तक का नाम- लोकतांत्रिक राजनीतिक अध्याय 4 एवं 6) जिसे समुचित ढंग से सभी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाए। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर एलसी फ्यूचर वोटर के नोडल पदाधिकारी (टीचर) को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मॉडल पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से कक्षा 9 से 12वीं के रिसोर्स गाइड के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें प्रपत्र 6, 6B, 7 एवं 8 भरने तथा वोटर पोर्टल nvsp.in मोबाइल एप्प वोटर हेल्पलाइन एप एनजीआरएस के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी प्लस टू विद्यालय में अध्यनरत ऐसे छात्र जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष से अधिक से हो जाएगी, उनकी मतदाता सूची में निबंधन हेतु आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से निश्चित रूप से भरवाया जाए। सभी छात्र जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व हुआ है वह मतदाता के रूप में निबंधन हेतु योग्य होंगे। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान 12वीं कक्षा में अध्यनरत सभ्यता प्राप्त की जातियों की मतदाता सूची में निबंधन सुनिश्चित कराई जाए। इस हेतु दिनांक आगामी 9 नवंबर से 8 दिसंबर के बाद आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। अदानी 16 नवंबर से 22 नवंबर तक 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। मतदाता सूची में निबंधन हेतु 12वीं बोर्ड के पंजीकरण उपलब्ध कराए जा रहे दस्तावेजों के अतिरिक्त किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता विद्यार्थियों को नहीं होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्य क्षेत्र अंतर्गत सभी प्लस 2 विद्यालयों के प्राचार्य को इस आशय का प्रमाण पत्र करने को कहा कि विद्यालय में अध्यनरत आहर्ता प्राप्त सभी विद्यार्थियों को मतदाता सूची निबंधन करा लिया गया है। सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड प्रणाली आधारित प्लस टू विद्यालय अवस्थित है। अतः सभी क्षेत्रों के विद्यालयों के प्राचार्य के साथ आवश्यक संबंध स्थापित करते हुए आज तक प्राप्त विद्यार्थियों के मतदाता सूची में निबंधन कराने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने शत-प्रतिशत पुल करने वाले बीएलओ को धन्यवाद दिया। इससे पहले जिनका कार्य प्रगति धीमा है वह आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पठन-पाठन में खेलकूद के माध्यम से एलसी संबंधित कार्यों की प्रशिक्षण दे ताकि बच्चों को बोझ ना लगे। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यशाला की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed