Spread the love

खुले जिले के प्रारंभिक स्कूल; सरकारी सहित निजी विद्यालयों

में लौटी रौनक; उपस्थिति रही कम…..

सरायकेला। झारखंड सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से जिले के प्रारंभिक विद्यालय स्कूली बच्चों के लिए खुल गए। जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चे 23 महीना 20 दिन के बाद विद्यालय पहुंचे।

वही कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चे 2 महीने बाद फिर से विद्यालय पहुंचे। कोरोना काल के लंबे समय के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही। वहीं कक्षा संचालन को लेकर विद्यालय के शिक्षक भी उत्साहित रहे। मौके पर अभिभावक भी विद्यालय पहुंचते हुए देखे गए। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पढ़ने पढ़ाने का कार्य किया गया। जबकि प्ले स्कूलों में पहुंचे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लंबे समय बाद स्कूल पहुंचकर मस्ती भी की।

सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन नहीं होने के कारण भी स्कूल पहुंचे बच्चों में मायूसी देखी गई।

Advertisements

You missed