मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 3712 परीक्षार्थियों में से 3476 ने
दी परीक्षा जबकि 236 रहे अनुपस्थित……
सरायकेला: जिले में 24 मार्च से शुरू हुई मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा शनिवार को भी जारी रही. जिसमें 3712 परीक्षार्थियों में से 3476 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 236 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उक्त परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाए गए 42 परीक्षा केंद्रों में से 30 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा दी
जिसमें 1364 परीक्षार्थियों में से 1305 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वही इंटर की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए सभी 16 परीक्षा केंद्रों पर इंटर के परीक्षार्थियों ने कंप्यूटर विज्ञान और मनोविज्ञान की परीक्षा दी जिसमें 2348 परीक्षार्थियों में से 2171 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 177 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया की जिले में शनिवार की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण रही.
