प्रखंड के 146 विद्यालयों में आयोजित किया गया
पैरंट्स टीचर मीटिंग……
सरायकेला। विभागीय निर्देश पर स्कूली बच्चों के शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास को लेकर जिले के सरकारी विद्यालयों में पैरंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। इसके तहत सरायकेला प्रखंड के सभी 146 विद्यालयों में पैरंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए
सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि विद्यालयों में आयोजित किए गए पैरंट्स टीचर मीटिंग में स्कूली बच्चों के माता पिता, अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के एक दूसरे के साथ समन्वय की आवश्यकताओं के विषय में चर्चा किया गया। जिसमें माता पिता एवं अभिभावकों का समय-समय पर विद्यालय में चल रहे बेहतर प्रयासों कुछ जानना और शिक्षण क्षमता के स्तर के विषय पर शिक्षकों से चर्चा करना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।
इसके लिए स्थानीय समुदाय, पंचायती राज संस्थान के निर्वाचित सदस्य, माता पिता एवं अभिभावक तथा विद्यालय की बीच निरंतर वार्ता होते रहने पर विशेष बल दिया गया। बैठक के दौरान छात्रों के शत-प्रतिशत नामांकन और उनकी नियमित उपस्थिति तथा लर्निंग गैप को कम करने के लिए माता-पिता की सकारात्मक पहल को लेकर बैठक में चर्चा की गई। पीटीएम दिवस में विद्यालय में विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम जैसे कि ज्ञानसेतु, ई विद्या वाहिनी, एफएलएन, स्मार्ट क्लासेस, प्रयास कार्यक्रम, आदर्श विद्यालय तथा प्रदर्शित की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में माता पिता एवं अभिभावकों को पूरी जानकारी दी गई।
विद्यालय विकास राशि के खर्च तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी बच्चों के बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के विषय में बताया गया। साथ ही उक्त कार्य में शिक्षकों को आवश्यक मदद करने की अपील की गई। उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा में प्रधानाध्यापक विनय महतो की अध्यक्षता में आयोजित पैरंट्स टीचर मीटिंग में स्थानीय मुखिया खुशबू रानी होनहागा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, प्रखंड मध्यान्ह भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो सहित शिक्षक उपस्थित रहे। इसी प्रकार बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू की अध्यक्षता में आयोजित पेरेंट्स टीचर मीटिंग में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत एवं एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।