मां संतोषी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 17 को…..
सरायकेला। सरायकेला के गैरेज चौक स्थित मां संतोषी मंदिर प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आगामी 17 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ प्रातः 8:31 बजे से जल यात्रा एवं जल अधिवास से किया जाएगा। जिसमें खरकाई नदी के जगन्नाथ घाट से संतोषी माता मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी।
18 फरवरी को प्रातः 9:01 बजे से मंडप पूजन एवं अन्न अधिवास का आयोजन किया जाएगा। 19 फरवरी को प्रातः 9:01 बजे से पुष्प अधिवास का आयोजन किया जाएगा। 20 फरवरी को प्रातः 9:01 बजे से महास्नान का आयोजन किया। एवं दोपहर 2:01 बजे से हवन तथा दोपहर के 3:01 बजे से प्रतिमा का नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दोपहर के 12:31 बजे से प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए माता के भक्त सुमित चौधरी ने बताया कि संतोषी माता में गहरी आस्था रखने वाले सुरजी देवी और द्वारिका प्रसाद चौधरी द्वारा 1995 में मंदिर की स्थापना कराई गई थी। पूरे जिले में और आसपास के जिले का भी यह एकमात्र संतोषी माता का मंदिर है। जिसमें आसपास के जिलों के लोगों का भी इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है।