Spread the love

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नन्हीं ब्रांड एंबेसडर अंजू ने प्रोजेक्ट उच्च

विद्यालय सोसोमाली को +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग की,,,

सरायकेला sanjay: राजनगर प्रखंड के शो सोसोमली गांव के 20 किलोमीटर के दायरे में उच्चतर शिक्षा के कोई भी साधन संस्थान नहीं है। बेटी बचाव बेटी पढ़ाव कार्यक्रम राजनगर प्रखंड की नन्ही ब्रांड एंबेसडर अंजु भकत ने उपायुक्त अरवा राजकमल को आवेदन देकर राजनगर प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सोसोमाली को जमा 2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की अनुशंसा करने की मांग की है. अंजू ने अपने दिए गए आवेदन में कहा गया है कि राजनगर पूर्वी क्षेत्र के आठ पंचायत केंदमुंडी, गेंगरुली, बाना, टीटीडीह, गोविंदपुर, बड़ा सिजुलता, ऐदल और तुमुंग के लगभग 100 गांव के लिए प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सोसोमाली ही एकमात्र उच्च विद्यालय है. उन्होंने बताया है कि सोसोमाली के तकरीबन 20 किमो के दायरे में एक भी जमा 2 उच्च विद्यालय नहीं है।

जिसके कारण बेटियों को उच्चतर शिक्षा के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सोसोमाली के चौहद्दी में कई उच्च विद्यालय है। जिसके कारण सोसोमाली को उत्क्रमित करने के बाद पोषक विद्यालय की कमी नहीं होगी और आस पास के लगभग सौ गांव की लड़कियों को उच्चतर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अंजू ने कहा है कि बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सोसोमाली को उत्क्रमित करने की सभी परिस्थितियां और आवश्यकताएं अनुकूल हैं। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की बेटियों के उच्च शिक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त से संबंधित उच्चाधिकारियों को अनुशंसा करने की मांग की है.

Advertisements

You missed