शिलान्यास कार्यक्रम का हुआ विरोध, भाजपा व झामुमो समर्थकों के बीच हुई
धक्का मुक्की …..
सरायकेला Sanjay : सरकायकेला जिले के खरसावां विधानसभा के कालाडुंगरी से टेंटोपोसी सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में शनिवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। झामुमो विधायक दशरथ गागराई के समर्थक व भाजपा समर्थकों के बीच धक्का मुक्की हुई। भाजपा समर्थक विधायक दशरथ गागराई को सड़क का शिलान्यास करने से मना कर रहे थे लेकिन जब विधायक ने शिलान्यास किया तो हंगामा शुरु हो गया। किसी तरह ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। हुआ यूं कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टेंटोपोसी से कालाडुंगरी तक 4.8 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में शनिवार को होना था।
कार्यक्रम में झामुमो समर्थक व भाजपा समर्थक दोनों को ही आमंत्रित किया गया था। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। लेकिन विधायक के आने में कुछ देर हुई। इस दौरान जब भाजपा समर्थकों की नजर शिलापट्ट पर पड़ी तो शिलापट्ट में केंद्रीय मंत्री का नाम छोटे अक्षरों में लिखा था जबकि झामुमो विधायक दशरथ गागराई का नाम बड़े अक्षरों पर लिखा हुआ था। जिसका विरोध शुरु हो गया। तब तक विधायक दशरथ गागराई भी मौके पर पहुंच गए। विधायक को देखकर भाजपा समर्थक और ज्यादा आक्रोशित हो गए और विधायक को शिलान्यास करने से मना करने लगे। लेकिन विधायक ने जब शिलान्यास कर दिया तो हंगामा बढ़ने लगा। जिसके बाद भाजपा व झामुमो समर्थकों के बीच धक्का मुक्की हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद मामला शांत हुआ।