Spread the love

एक माह से अंधेरे में जिंदगी गुजाराने को मजबूर नयाडीह

ग्रामवासियों को सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से मिली राहत;

कराई ट्रांसफार्मर की व्यवस्था……

सरायकेला। राजनगर प्रखंड अन्तर्गत केन्दमुंडी पंचायत के बोतरबेड़ा के नयाडीह टोला में 25 केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने फीता काटकर किया।

Advertisements
Advertisements

बता दें कि बोतरबेड़ा के नयाडीह टोला में 16 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले एक महीने से खराब पड़ा था। जिससे ग्रामीणों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। चुकि यह टोला जंगल से घिरा हुआ है। और गांव में बिजली बंद रहने से कारण रात में ग्रामीणों को भय के माहौल में जिंदगी गुजारनी पड़ रही थी।

क्योंकि गांव में कभी कभी हाथी और भालू जैसे जंगली जानवर घुस जाते है। इसके साथ- साथ बिजली ना होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही थी। ग्रामीणों ने एक सप्ताह पहले इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधियों को दी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा को इस समस्या से अवगत कराया। और एक सप्ताह के अंदर 25 केवी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाई।

इसका विधवत उद्घाटन शनिवार को किया गया। जहां ग्रामीणों ने मोतीलाल गौड़ और विशु हेम्ब्रम का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार किया। और ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात दिलाया। ग्रामीणो ने सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और सांसद प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहन मुर्मू, डॉ. धीरेंद्र नाथ महतो,रामसाय मुर्मू,मुकरु मुर्मू, बाबूराम हांसदा,सुखलाल सोरेन,पीरु मार्डी,सुखराम मुर्मू,आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed