कक्षा 3 से 7 तक के विद्यार्थियों की SA-2 की परीक्षा आज…
सरायकेला: समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 3 से 7 तक के विद्यार्थियों की SA-2 की परीक्षा 31 मार्च को ली जाएगी।इस परीक्षा में सभी विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र के तरफ से प्रखंड के सभी विद्यालयों को कक्षा तीन से सात तक के विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया गया है।तथा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को परीक्षा संचालन के लिए दिशा निर्देश भी दे दिया गया है।
