संजय कुमार कारवा बने काशी साहू महाविद्यालय के इतिहास विभाग के स्नातक टॉपर….
सरायकेला। कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा द्वारा जारी किए गए स्नातक के परीक्षाफल में काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के इतिहास विषय में स्नातक में कुल 230 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल कर काशी साहू कॉलेज का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज की इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि 5 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की है। काशी साहू महाविद्यालय के छात्र संजय कुमार कारवा ने कुल 1784 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय के इतिहास विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज टॉपर रहे हैं। जबकि सीमा गोडसोरा 1749 अंक प्राप्त कर सेकंड कॉलेज टॉपर और राखी मोहंती 1748 अंक प्राप्त कर थर्ड कॉलेज टॉपर रही हैं। इसी प्रकार कायरी लेयांगी 1746 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर और मनोज महतो 1745 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहे हैं। विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता से पूरे इतिहास विभाग सहित कॉलेज में हर्ष व्याप्त है। केशव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर राय ने सभी छात्र छात्राओं को इस अपूर्व सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।