Spread the love

बदन दर्द, बुखार और सर्दी से जुझ रहा है सरायकेला

वायरल फीवर की चपेट में प्रतिदिन 30 से 40 मरीज पहुंच रहे हैं सदर अस्पताल…. 15 ह़ै इलाजरत….

सरायकेला (संजय मिश्रा)  क्षण प्रतिक्षण बदल रही मौसमी दशा के बीच सरायकेला सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आम जनजीवन बेहाल बना हुआ है। जिससे अधिकांश लोग वायरल फीवर के चपेट में आ रहे हैं। बदन में दर्द फिर, बुखार और सर्दी खांसी की शिकायत के साथ प्रभावित व्यक्ति इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

बताया जा रहा है कि प्रतिदिन ओपीडी में तकरीबन 30 से 40 की संख्या में वायरल फीवर के प्रभावित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जहां चिकित्सकों द्वारा स्थिति को देखते हुए आवश्यक दवाइयां और सुरक्षा के सलाह दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही गंभीर रूप से वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में सदर अस्पताल में वायरल फीवर से पीड़ित 15 मरीज ईलाजरत हैं। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

 सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार बताते हैं कि बदलते मौसम के प्रभाव के कारण वायरल फीवर की स्थिति बनी हुई है। जिसे लेकर सदर अस्पताल सरायकेला सहित सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि बदलते मौसम के दौरान स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं सजग बने रहे। ताजा एवं स्वच्छ भोजन का सेवन करें। बासी भोजन नहीं खाए। तली हुई गरिष्ठ भोजन से परहेज करें। मांस मछली एवं मदिरा का सेवन करने से बचें। स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से जांच करा कर चिकित्सक की सलाह पर आवश्यक दवाइयों का सेवन करें।

Advertisements

You missed